जिंदगी

ज़िन्दगी The Smiling Spider by Odilon Redon- WikiArt

जिंदगी

अंधी सुरंग है
यह जिंदगी
कुओं और खाइयों से भरी
चमगादड़ की चीख
और
मकड़ों के जालों से बुनी
गधों की लीद
और
श्वानों के मूत से लिथड़ी
बाघिन की गंध जैसी बदबूदार
भेड़ियों जैसी हत्यारी
केंचुओं जैसी घिसटती
नालों की तरह बहती
काँटों की तरह चुभती
समुद्र की तरह हाहाकार करती
बड़ी उदास पुस्तक है
यह जिंदगी
इसे आखिर
पढ़ें भी तो कैसे?


Image: The Smiling Spider
Image Source: WikiArt
Artist: Odilon Redon
Image in Public Domain

ये भी पढ़ें 

मस्जिद और मंदिर