नेहपाश

नेहपाश

एकांत प्रहर में अकसर
मेरे भीतर कला खदबदाती
स्वप्न कुलबुलाते
नूतन कल्पनाएँ लेकर
किसी श्वेत, मूक कागज़ को
कला रेखाओं से भरना
या उनके लुप्त इतिहास को
अपने रंगास्त्र से
पुनः प्रकट करना
मन को मेरे कितना सुख देता
पर आज कला
तुम्हारे नेहपाश में
बँधी लगती है
तभी तो जीवन के
हर सादे पन्ने पर रेखाएँ
तुम्हें आकार दे रही है!


Original Image: Young painter at his easel
Image Source: WikiArt
Artist: Jules Breton
Image in Public Domain
This is a Modified version of the Original Artwork