दर्द भी साथ रख नमी के लिए

दर्द भी साथ रख नमी के लिए

दर्द भी साथ रख नमी के लिए
बीज बोने हैं कुछ खुशी के लिए

काम बेमन का करना पड़ता है
दूसरों की कभी खुशी के लिए

मेरी दुनिया में है यही काफी
पास जुगनू है रोशनी के लिए

काम दुनिया में जब हजारों हैं
सोचते क्यूँ हो खुदकुशी के लिए

जान पहचान के हों कितने भी
एक काफी है दोस्ती के लिए

सिर्फ पत्थर समझ नहीं लेना
कुछ तो है बुत में बंदगी के लिए

यूँ ही मिटता नहीं अँधेरा है
लड़ना पड़ता है रोशनी के लिए


Image : Bashi Bazouk Singing
Image Source : WikiArt
Artist : Jean Leon Gerome
Image in Public Domain

ममता किरण द्वारा भी