गाम-दर-गाम है खड़ा जींगल

गाम-दर-गाम है खड़ा जींगल

गाम-दर-गाम है खड़ा जींगल
या कहूँ साथ चल रहा जींगल

पहले जींगल था मसफा जींगल में
अब तो नगरों में आ-गया जींगल

‘एक तोता था एक मैना थी’
कह रहा है कोई कथा जींगल

सरसराती हुई हवा गुजर
डर के मारे मसहर गया जींगल

वक्त तब्द मलयों में मादहर है
रह गया बूढ़ा सा पपता जींगल

गुमशुदा एक छोटे बच्चे सा
दे रहा है ककसे सदा जींगल

देख पाओ तो देख लो तुम भी
मर रहा है जरा-जरा जींगल।


Image : The Green Parrot
Image Source : WikiArt
Artist : Vincent van Gogh
Image in Public Domain