कितने रूप हैं तुम्हारे
- 1 August, 2022
शेयर करे close
शेयर करे close
शेयर करे close
- 1 August, 2022
कितने रूप हैं तुम्हारे
ऊपर भोलापन
दिल में कालापन
बातों में लचीलापन
होठों में कुटिल मुस्कान
सफेद पोश के अंदर
बदबूदार गंदापन
मन में मैलापन
छुपाए नहीं छुपता
तुम्हारे असलियत का बौनापन
आखिर चल क्या रहा है
कहाँ जाल बिछाने की
चल रही है साजिश
या फिर लंबा हाथ
मारने की योजना बना रहे हो
किस बहुराष्ट्रीय कंपनी के हाथों
बेचने की तैयारी है
यहाँ की धरोहर को।
जल जंगल जमीन हमारा
रक्षक हैं हम
जंगल पहाड़ों का
हमारे अंदर जंगल उजड़ने का दर्द
चीख-चीख कर बयाँ कर रही है
तुम्हारी दरिंदगी के किस्से
तुम हो कि अपने कुतर्क से
भटकाना चाहते हो
गरीब, बेबस, असहाय को
ताकि तुम लुभा सको
उसके भोलापन को
पूर्वजों से प्रकृति के पुजारी हैं हम
जंगल पहाड़ों में
बसती है हमारी आत्मा
सुकून मिलता है
जंगलों के हरापन से और
तरोताजा हो जाती है संपूर्ण प्रकृति
तुम्हारे षड्यंत्रकारी साजिशों से
दर-बदर भटकते खानाबदोश की तरह
जन्म-जन्मांतर से उलझे
मकड़जाल से परे
मुक्त होना चाहती हूँ
तुम्हारे आतंक से…।
Image : A merchant in a fur coat
Image Source : WikiArt
Artist : Boris Kustodiev
Image in Public Domain