कभी नहीं मरा

कभी नहीं मरा

नहीं रहा मैं कभी ठहर कर
अतीत में या वर्तमान में ही।

रहा हूँ सदा भविष्य में
भले ही जीते हुए वर्तमान में।

भविष्य चाहे हो मेरे बहुत करीबियों का
या पूरी मनुष्यता का।

मैं रहा हूँ भविष्य में सदा
इसीलिए कभी नहीं मरा।


Image : On the Way to the Market
Image Source : WikiArt
Artist : Constant Troyon
Image in Public Domain

दिविक रमेश द्वारा भी