प्रश्न के जवाब

प्रश्न के जवाब

रौशनदान में रह रही गौरैया ने
घोंसले के तिनकों में छोड़ा है एक प्रश्न

अँधियारी रात में शहर के भय भरे एकांत में
छिपी लड़कियों ने माँगा है जवाब
अपने कुचले गए वजूद का

पानी में भीगती, जाड़े में ठिठुरती

खिड़की से घरों की तरफ़
दाख़िल होतीं मनीप्लांट की पत्तियाँ
नहीं जानतीं, घरों के अंदर आकर

घुट जाएगा उनका दम
लकड़ियों के गट्ठर में धधकेगी आग
रोशन होंगी सड़कें
जगमग राहों पर चलते हुए
चोट खाई लड़कियाँ देंगी सवालों के जवाब

जवाब ख़ुद ही जो देने होते हैं

अलाव ताप रहे लोगों ने देखा
दूर आसमान में टिमटिमाता सितारा
भक से जल उठा है

चिड़ियों के घोंसले अब प्रश्न नहीं छोड़ते
सीधे जवाब देते हैं।


Image : Portrait of a Woman
Image Source : WikiArt
Artist : Boris Kustodiev
Image in Public Domain