अधिक माँगने से डरता रहा

अधिक माँगने से डरता रहा

मुझे बचाए रखनी है थोड़ी सी जुम्बिश
तुम्हारे अंतिम चुंबन के लिए
थोड़ी सी साँस मृत्यु से पहले
एक गीत की कुछ पंक्तियाँ
गुनगुनाने के लिए
थोड़ी सी पीड़ा
असंख्य अनचाही व अनजान
पीड़ाओं का सामना करने से पहले उनसे
तालमेल बिठाने के लिए

थोड़ा-थोड़ा ही सिलता उम्र की लंबा थान
थोड़ा-थोड़ा ही सुखी होता रहा
दुःख के संभावित हमलों के भय से
थोड़ा-थोड़ा ही सोया ताकि
फिर आ सके नींद
इसलिए भी थोड़ा ही सोया
ताकि काम कर सकूँ ढेर सा
थोड़ी सी प्यास, थोड़ा सा संकोच
थोड़ा सा प्यार, थोड़ी तकरार
थोड़ा सा काम, थोड़ा आराम
थोड़ा पुण्य, थोड़ा पाप
थोड़ी सी उम्र और माँगी, फिर थोड़ी सी और, थोड़ी और, थोड़ी और

अधिक माँगने से हमेशा डरता रहा!


Image : Night in Pompeii
Image Source : WikiArt
Artist : Henryk Siemiradzki
Image in Public Domain

अभिज्ञात द्वारा भी