धूप भी तो बारिश है

24. धूप भी तो Marina, Sunset by Edgar Degas- WikiArt

धूप भी तो बारिश है

धूप भी तो बारिश है

बारिश बहती है देह पर
धूप उतरती है नेह पर

मेरे संगीतज्ञ ने
एक रोज मुझे बताया
धूप है तो बारिश है
बारिश है तो धूप है

मैंने जिस लड़की से प्रेम किया
उसको बताया जीवन को नया अर्थ देते
तुम हो तो ताप और जल
दोनों है मेरे अंदर


Image name: Marina, Sunset
Image Source: WikiArt
Artist: Edgar Degas

This image is in public domain.


शहंशाह आलम द्वारा भी