घर खाली न दिखे

घर खाली न दिखे

तुम आओ तो इस तरह कि
लिपट जाएँ गाँव के एक-एक आदमी
कह दें एक साँस में सब बातें
और नई भौजाई करे सास की शिकायत
और सास करे बदलती हुई दुल्हनों की
मोटरसाईकिल पर चलने वाली बात

तुम आओ तो इस तरह कि
खेतों में लगें सरसो के फूल और
बगल के टोपरे में लगे आलू
आम के पेड़ में आ रहे हों ऋतु मंगलपुष्प

गरहे में पानी
खेतों की जोत दिखाई दे
वहाँ बात करती हँसती हुईं
झुंड में लड़कियाँ और
लड़के लगा रहे हों कहकहे
सोन नदी के कछार पर
हमारा काम है सबसे मिलकर रहना
मिलकर रहना ही है गाँव का गहना!


Image name: Senf-Feld (Sinapis alba) im Hockenheimer Rheinbogen
Image Source: Wikimedia