रंंग रूप

रंंग रूप

रंग
कभी भंग नहीं करता
समय से रंगत में रहता है
संगत करता
हर किसी के पास
कोई-न-कोई रंग है
हरा काला उजला
नीला बैंगनी चंपई
गेहूँवा भंटई रंग
सब्जी और फूलों में बसा है
मनुष्य के रोगों में भी!


Image name: Vegetables
Image Source: WikiArt
Artist: Ilya Mashkov
This image is in public domain