नींद

नींद

नींद किसी रोते हुए
बच्चे की आँखों में जा चुकी है
हाँ नींद, तुम वहीं रहो!
बस देखने दो मुझे
उसके गालों की सुखी हुई लकीर
और मुझे शर्मिंदा होने दो
अपनी कविता पर
हम रचेंगे, खूब रचेंगे दुःख
क्योंकि हमारे पास
सुख की ढेरों कहानियाँ हैं
नींद की गलियों में
जिन्न और परियाँ हैं
मेरे बच्चे, हम सिखाएँगे तुम्हें
सुंदर, कोमल और
चमकदर की परिभाषा
कभी नहीं बताएँगे तुम्हें
बम, बारूद और अफ़ीम के बारे में
इस क्षमा के साथ
कि एक दिन तुम
उन्हीं के हवाले कर दिए जाओगे!


Image name: Sleeping Child
Image Source: WikiArt
Artist: Bernardo Strozzi
This image is in public domain