गमलों में कल्पनाएँ

गमलों में कल्पनाएँ

कल्पना
यथार्थ से भी अधिक कठोर होती हैं
इसे कोमल उँगलियों से भी
स्पर्श मत करो
शरमा जाती है यह छुईमुई की तरह

छा जाने दो–
इसे अमरबेल की तरह
मत रोपो इसे गमलों में
रहने दो इसको
अनंत-दिगंत।


Image: vase of flowers on a console-18491
In valley and distant jan brueghel the elder
Image Source: WikiArt
Artist : Eugene Delacroix
Image in Public Domain