मोमबत्ती

मोमबत्ती

सूरज अपनी रोशनी
रात के आँचल में छुपाकर
कहीं सो जाए
या फिर निकल पड़े एक लंबे सफर पर
मुझे तो रात की तन्हाई का करना है सामना
कतरा-कतरा बनकर पिघल जाना है मुझे
एक अदद मोमबत्ती की तरह
सुबह होने तक।


Image: jug candle and enamel pan-1945
In valley and distant jan brueghel the elder
Image Source: WikiArt
Artist : Pablo Picasso
Image in Public Domain