प्रश्न

प्रश्न

सुनो,
सचमुच चुक गए क्या
वे सभी संदर्भ, सब आवेग
जो हमने जिए हैं!

नाम, रिश्तों से परे
मेरे-तुम्हारे बीच
पारे की तरह जो चमकती लहर
उसका क्या हुए
क्या हुए
वे पान, अक्षत, फूल
आँजुरी में भरे संकल्प
जो हमने किए हैं!

जो बदल दे
आप अपना पाट, अपना द्वार
यह संबंध क्या वैसी नदी है?
और फिर
इन बादलों की तरह
नित घिरना, बरसना
और छँट जाना
क्या नहीं आकाश की
यह त्रासदी है?
कब कहा, हम हैं
धड़कते शब्द वाले पृष्ठ
हम तो रिक्ता को
अर्थ देते हाशिये हैं।


Image name: Cloud Study
Image Source: WikiArt
Artist: John Constable
This image is in public domain