सूरज-रूपी पेड़

सूरज-रूपी पेड़

(मूल कन्नड़ से हिंदी अनुवाद : टी.जी. प्रभाशंकर प्रेमी)

सूरज-रूपी पेड़ में
नील अंबर भर तरुमूल, जटा
दिन रूपी शाखा डाल में
धूप रूपी अंकुरित फूल
खिलकर फूल
रोशनी रूपी फल झड़कर
नीचे गिरे तो खाने के लिए
मैं भी नहीं, तुम भी नहीं।


Image name: Roses under the Trees
Image Source: WikiArt
Artist: Gustav Klimt
This image is in public domain