पेड़

पेड़

(1)
सफ़र में पेड़ नज़र नहीं आते
थके पाँवों को ठाँव नज़र नहीं आते
राहें तो अब अभी बदस्तूर हैं
सड़क हैं राहगीर नज़र नहीं आते
(2)
इमारतें हैं पर गौरेया नहीं
मॉल हैं पर पेड़ नहीं
लोग हैं तो भाव नहीं
जान है तो जहान नहीं
(3)
चिड़ियों का गीत
मन में उठा संगीत
पेड़ों के घरों में
कलरव का ताल
बच्चों के दिलों में
भावना का ज्वार।