शब्द राहें

शब्द राहें

जो शब्दों की
भव्य राहें
बनाई थी तुमने
मेरे लिए

अनन्त के
अछोर तक

वहीं पर हैं
तीर्थ
और निर्वाण का
सुख भी।


Image name: On the look out for her boat
Image Source: WikiArt
Artist: Edward R. Taylor
This image is in public domain

वंदना गुप्ता द्वारा भी