अकेली औरत

अकेली औरत

अकेली औरत
कभी अकेली नहीं होती
नितांत अकेलेपन में भी नहीं
उसके संग होती हैं
किसिम-किसिम की चिंताएँ
मसलन–खेत की, खलिहान की
छीज रहे मकान की
काम पर गए, पति की
स्कूल गए बच्चों की
सयानी हो रही बेटी की
सुबह के कलेवा या
शाम की रसोई की
और इन सबके बीच
यदि गुंजाइश बची तो
दूर नैहर में
जर्जर हो चुके पिता और
बीमार पड़ी माँ की भी।
यूँ सोते-जागते उठते-बैठते
खाते-पीते, नहाते-धोते
या कोल्हू के बैल सा जुते रहते
हर वक़्त घेरे रहती हैं
उसे तरह-तरह की चिंताएँ
अकेली औरत
कभी अकेली नहीं होती
नितांत अकेलेपन में भी नहीं!


Image name: A Young Negro Woman
Image Source: WikiArt
Artist: Théodore Géricault
This art work is in public domain