जीने के लिए

जीने के लिए

ख़ुद को साबित करूँ
ज़माने की कसौटी पर
ज़रूरी तो नहीं…
मैं औरत हूँ यही काफ़ी है
मेरे जीने के लिए…
जनम दे के भी

पराया जान के पाला तुमने
बेटियों की हक़ीक़त का
ये उधार काफ़ी है मेरे जीने के लिए

बहू बना के तिरस्कारा
दुत्कारा कितना भी तुमने
तुम्हें माँ-बाप समझने का
प्रयास काफ़ी है मेरे जीने के लिए
हज़ार बार मर के भी
बार-बार जीती रही
तेरे वजूद की ख़ातिर माँ बनने का
अधिकार काफ़ी है मेरे जीने के लिए

हक़ीक़त में कमज़ोर तुम थे
मैं नहीं, तुम समझ ना पाए कभी
झूठ के फूस पर सुलगता
ये अंगार काफ़ी है मेरे जीने के लिए
ख़ुदपरस्ती तेरी हर पल
मेरी मोहताज हुई
मेरी ख़ुद्दारी का यही अंदाज़
काफ़ी है मेरे जीने के लिए!


Image name: In the warm land
Image Source: WikiArt
Artist: Mykola Yaroshenko
This art work is in public domain