तुझको दिल में बसा लिया मैंने

तुझको दिल में बसा लिया मैंने

तुझको दिल में बसा लिया मैंने
ये भी ख़तरा उठा लिया मैंने

पत्थरों का ग़ुरूर टूटेगा
पाँव ऐसा बना लिया मैंने

देखना ये मकान चमकेगा
रंगो-रोगन करा लिया मैंने

इससे पहले कि रात हो जाए
एक दीपक जला लिया मैंने

हिचकियाँ दम न तोड़ दे आख़िर
रोग ऐसा लगा लिया मैंने।