माँ

माँ, आसमान के सितारेसमेट ले आती है स्नेह के धागों के आँचल में, और साथ-साथ लाती है दुधिया आकाश लोकचंदा के आँगन से

और जानेमाँ

खु़शबू के शिलालेख

आज दिनभर एक नदी बहती रही थी मेरे भीतर। मन फुँकता रहा था आवेग की तरह और भीतर में एक सन्नाटा पसरा हुआ था, रहम की तरह। फिर शाम दर्द से टूटी हुई लकड़ी की तरह आई थी और मेरे करीब बैठ गई थी।

और जानेखु़शबू के शिलालेख

अस्तित्व

तभी रोहित के जायज-नाजायज हर तरह के ताने यूँ अनसुना कर देती मानो पी-एच.डी. की डिग्री मैंने मेहनत से नहीं वरन कहीं से मोल ली हो!

और जानेअस्तित्व

ऐसी कोई बात नहीं

ऐसी कोई बात नहीं कि मैं दुःखी हूँ पर इतनी सुखी भी नहीं कि अपने देश के अपमान का‘जय हो’ करूँ। मैं कॉन्फिडेंट हूँ

और जानेऐसी कोई बात नहीं

सच

मैंने देखा सच रो रहा था दुहाई दे रहा थाअपने रहनुमाओं को! आवाज दे-देकर थक गया था–हारकर चुप्पी की चादर तान सो गया था

और जानेसच