एक कहानी

थोड़ी बरसात हुई जाने फिर भी भारी अफड़ा-तफड़ी मुखिया जी का कुनबा चौकस बता रहे सब लफड़ा-लफड़ीशोर मचा है गाँव नगर में चौकन्ने हैं गली-मोहल्ले!

और जानेएक कहानी

सलाखें

लाठी गोली अमला फौज सब हो जाते बेकार जब भी शब्द लेते हैं रूप भाषा में ढलते हैं विचारतानाशाहों की उड़ जाती है नींद भोर के अंतिम पहर तक

और जानेसलाखें

मुश्किलों की तोड़कर जंजीर

छेड़िए मत गाँव की दुखती रगों को यूँ उसकी रग-रग में युगों की पीर निकलेगीवह भले धनवान हो जाए मगर उसमें लोभ के प्राचीर की तामीर निकलेगीसच तो ये है जानते हैं जितना हम, उससे देश की हालत कहीं गंभीर निकलेगी

और जानेमुश्किलों की तोड़कर जंजीर

झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई

बुंदेले हरबोलों ने मरकर भी अमर रानी को कुछ इस तरह याद किया–खुबई लरी मरदानी/अरे भई झाँसी वाली रानी।

और जानेझाँसी की रानी लक्ष्मीबाई

लोग कद से खासे लंबे जा रहे है

जिंदगी में लोग हैं बिल्कुल अकेले फेसबुक पर दोस्त जुड़ते जा रहे हैं आगे बढ़ने की ललक में किसने देखा लोग कितना पीछे छूटे जा रहे हैं

और जानेलोग कद से खासे लंबे जा रहे है

मैंं जब-तब सोचकर डरता हूँ

उदासी के समंदर में डुबो दे उसका भारीपन अगर रो-रो के थोड़ा खुद को वह हल्का न कर डालेगरीबी खत्म कर डाले जरा-सी देर में खाना करे क्या माँ, अगर उसको तनिक तीखा न कर डालेकमा कर रख लिया है खूब सारा तुमने भी पैसा तुम्हारा भी शिकार इक दिन यही पैसा न कर डाले

और जानेमैंं जब-तब सोचकर डरता हूँ