सच की कीमत रोज चुकानी पड़ती है

सच की कीमत रोज चुकानी पड़ती है खुद से भी यह हार छुपानी पड़ती हैपानी पीकर झूठ डकारें ले-लेकर भूखे घर की लाज बचानी पड़ती हैबाज-दफा दुश्मन भी काम आ जाते हैं अपनो से भी जान गँवानी पड़ती है

और जानेसच की कीमत रोज चुकानी पड़ती है

बाज के पीठ पर बैठ परिंदा

बाज के पीठ पर बैठ परिंदा कब तक रह पाएगा जिंदाशेर-मेमने एक घाट पर हैरत में है हर बाशिंदावक्त की नब्ज टटोल रहा है बगुला भगत शरीफ दरिंदाझूठ की महिमा यूँ गाता है सच भी हो जाए शर्मिंदा

और जानेबाज के पीठ पर बैठ परिंदा

खेत खाए गधे कुलाहों के

खेत खाए गधे कुलाहों के कान पकड़े गए जुलाहों केजब चले तीनर उन निगाहों के मर गए सब वजीर शाहें केउनकी बाहें की गिरवी हैं हम सहारे हैं जिनकी बाहों के

और जानेखेत खाए गधे कुलाहों के

झूठ बोले तो बोले सफाई न द

झूठ बोले तो बोले सफाई न दे इस तरह कोई सच की दुहाई न देमारत भी नहीं और रिहाई न दे ऐसे सय्याद की आशनाई न देरूठता है तो बहरा-सा बन जाए है लाख चिल्लाएँ उसका सुनाई न दे

और जानेझूठ बोले तो बोले सफाई न द

रुख से जब परदे हटाये जिंदगी

रुख से जब परदे हटाये जिंदगी खुद को भी खुद से मिलाये जिंदगीजानती है हार जाएगी मगर मौत से आँखें लड़ाये जिंदगीकैसे पीले हाथ हों बेटी के अब बेबसी के दिन दिखाये जिंदगी

और जानेरुख से जब परदे हटाये जिंदगी

मौसमों की मार की शिद्दत

मौसमों की मार की शिद्दत भुला कर उड़ गया इक परिंदा हौसलों के पर लगा कर उड़ गयाचाँदनी ने दिल टटोला हो गया उसको यकीं बादलों के रथ पे चंदा दिल चुराकर उड़ गयादुख का बादल सर पे मँडराता रहा हर पल मगर सुख का बादल एक पल को पास आकर उड़ गया

और जानेमौसमों की मार की शिद्दत