वो चाहता रहा जो कुछ कभी उसे मिला नहीं
वो चाहता रहा जो कुछ कभी उसे मिला नहींऐ जिंदगी मगर रहा उसे कोई गिला नहींकभी यहाँ, कभी वहाँ नसीब ले गया
वो चाहता रहा जो कुछ कभी उसे मिला नहींऐ जिंदगी मगर रहा उसे कोई गिला नहींकभी यहाँ, कभी वहाँ नसीब ले गया
बदल रहे हैं यहाँ सब रिवाज क्या होगा मुझे ये फिक्र है कल का समाज क्या होगालहू तो कम है मगर रक्त चाप भारी है अब ऐसे रोग का आखिर इलाज क्या होगादिलो-दिमाग के बीमार हैं जहाँ देखो मैं सोचता हूँ यहाँ रामराज क्या होगा
था जुनूने इश्क जो दुश्वारियों ने खा लिया दिल की हसरत को भी जिम्मेदारियों ने खा लियाबिन जिए बचपन को अब बच्चे बड़े होने लगे बालपन की उम्र पहरेदारियों ने खा लियाहम खुशी के वास्ते तैयारियाँ करते रहे
जुड़े हैं तार उसके भी हमारी बेहतरी से कई जो प्रश्नों उभरे हैं समय की डायरी सेकई मुल्कों में हथियारों की अब भी भूख बाकी नहीं उबरे हैं कितने मुल्क अब तक भुखमरी से
कभी आते कभी जाते हुए थक जाता हूँ दोस्तो, पाँव उठाते हुए थक जाता हूँमैं तो हर रोज निकल पड़ता हूँ घर से बाहर भीड़ में राह बनाते हुए थक जाता हूँ
अब दिलों में प्यार का जज्बा नहीं ये हकीकत है कोई किस्सा नहींहो गए रिश्ते लिबासों की तरह चाहे जब बदलो कोई टंटा नहींरंजिशें ओढ़े मिले हैं यार सब प्यार से रहना हमें आया नहीं