मेरे यार तूने सहारा दिया है
Counterattack by Ivan Vladimirov- WikiArt

मेरे यार तूने सहारा दिया है

किसी ने बनाए फलक, चाँद तारे किसी ने हमें ये नज़ारा दिया हैमुझे याद है अब भी भुला नहीं हूँ जो है पास मेरे तुम्हारा दिया है

और जानेमेरे यार तूने सहारा दिया है
 तुम मुसाफ़त को आसान रखना
Peasant Family by Oleksandr Murashko- WikiArt

तुम मुसाफ़त को आसान रखना

सुनना लाज़िम है कारों के हॉर्न राह चलते खुले कान रखनातुमसे लेंगे सबक आदमी सब उम्र भर खुद को इनसान रखना

और जानेतुम मुसाफ़त को आसान रखना

अपने अपने नामवर

बाद में जब वे सहाराश्री से जुड़े तो उन्हें फोन किया। उन्होंने कहा कि एक साप्ताहिक पत्र शुरू होनेवाला है। बेहतर होगा, एक बार आप मंगलेश डबराल से मिल लें। उनके कहने के बावजूद मैं मंगलेश जी से मिलने नहीं गया। मंगलेश जी से मेरा परिचय बहुत पहले से था मगर कभी भी उन्होंने ऐसी कोई उत्सुकता नहीं दिखाई कि उनसे मैं मिलता। फिर भी अपने बलबुते मेरा संघर्ष जारी था। बहुत बाद में साहित्य अकादेमी परिसर में नामवर जी मिल गए। वे पार्किंग में गाड़ी से उतर रहे थे। गाड़ी सहारा की ओर से उन्हें मिली थी। देखा तो रुक गए।

और जानेअपने अपने नामवर

…क्योंकि सपना है अभी भी

तोड़कर अपने चतुर्दिक का छलावा जबकि घर छोड़ा, गली छोड़ी, नगर छोड़ा कुछ नहीं था पास बस इसके अलावा  विदा बेला, यही सपना भाल पर तुमने तिलक की तरह आँका था

और जाने…क्योंकि सपना है अभी भी
 मेरा बचपन मेरा जीवन
Children by the sea by Charles Atamian- WikiArt

मेरा बचपन मेरा जीवन

अम्मा मुझे अबूझ पहेली लगतीं। हमलोग दिनभर भारी श्रीनाथ को गोद में टाँगे फिरते हैं। मैदान में खेलते कम इसकी चौकसी अधिक करते हैं कि कंकड़-पत्थर बीन कर न खा ले। लेकिन आम्मा आरोप लगाती हैं। अम्मा का असमंजस अब समझ में आता है।

और जानेमेरा बचपन मेरा जीवन
 मुहब्बत में तुझे ठोकर लगी है
Harvester by Nikolai Kuznetsov- WikiArt

मुहब्बत में तुझे ठोकर लगी है

कमाने का वसीला है न खाने का कोई साधन परेशाँ आज कल हर आदमी है तो ग़लत क्या हैजहाँ रौशन दिये थे हमने फूकों से बुझाया है वहाँ पर आज फैली तीरगी है तो ग़लत क्या है

और जानेमुहब्बत में तुझे ठोकर लगी है