इन्हीं हाथों से
बेटी मात्र बेटी ही नहीं होती माँ-बाप की लाड़ली होती है परिवार की लालिमा होती है समाज का मान-सम्मानऔर देश की धरोहर होती है।
बेटी मात्र बेटी ही नहीं होती माँ-बाप की लाड़ली होती है परिवार की लालिमा होती है समाज का मान-सम्मानऔर देश की धरोहर होती है।
जब मैं देखता हूँ अपने पूर्वजों कीटँगी हुई तस्वीरें, तो मन में बातें दृढ़ता दर्द भरी उभर आती है कि मैं भी तो टंग जाऊँगा इनके साथ ही एक दिन
बरामदा मेंवह जो खाट है बाबू जी सोया करते थे, और उसके बाजू की कोठरी में जो खाट है माँ सोया करती थी।
माँ, आसमान के सितारेसमेट ले आती है स्नेह के धागों के आँचल में, और साथ-साथ लाती है दुधिया आकाश लोकचंदा के आँगन से
आज दिनभर एक नदी बहती रही थी मेरे भीतर। मन फुँकता रहा था आवेग की तरह और भीतर में एक सन्नाटा पसरा हुआ था, रहम की तरह। फिर शाम दर्द से टूटी हुई लकड़ी की तरह आई थी और मेरे करीब बैठ गई थी।
तभी रोहित के जायज-नाजायज हर तरह के ताने यूँ अनसुना कर देती मानो पी-एच.डी. की डिग्री मैंने मेहनत से नहीं वरन कहीं से मोल ली हो!