आधी रात बारिश
अभी आधी रात का है वक्त बारिश हो रही झर-झर आ रही ठंडी हवा सर-सर बूँदों से गुजरतीं भीगतीं सर्द के अहसास से भरती हृदय को
अभी आधी रात का है वक्त बारिश हो रही झर-झर आ रही ठंडी हवा सर-सर बूँदों से गुजरतीं भीगतीं सर्द के अहसास से भरती हृदय को
वे अपने नियम के बहुत पाबंद हैं उससे बाहर नहीं आना चाहते वे डॉक्टर की सलाह पर चलते हैं डॉक्टर ने कहा है कि अपना ध्यान रखना वे सिर्फ अपना ध्यान रखते हैं।
मुमकिन है कि कुछ भी नामुमकिन नहीं है मुमकिन है कि जो भी मुमकिन होगा किया जाएगा मुमकिन है कि अभी कुछ भी मुमकिन नहीं है।
आश्चर्य किया करते थे क्या तुमने नहीं देखा उन जिद्दी पौधों को जो चट्टानों की दरारों में
अगले ही पल, खिलखिलाती नर्तन करती, चली गई साथ देने की कोशिश में
यहीं पे साँप हजारों दिखाई देते हैं इसी गली से गुज़रना बहुत ज़रूरी हैहज़ार खार चुभेंगे गुलों को चुनने में मगर ये काम भी करना बहुत ज़रूरी है