खल साहित्यिकों का छलवृत्तांत
अपने गिरोह के मुट्ठी भर खल साहित्यिकों के साथ मिल बैठ कर खड़ा किया उन्होंने किसी कद्दावर कवि के नाम पर एक ‘सम्मान’ और वे सम्मान-पुरस्कर्ता बन कर तन गए इस तिकड़म में महज कुछ सौ रुपयों में अपने लिए पूर्व में खरीदे गए दिवंगत साहित्यकारों के नाम के कुछ क्षुद्र सम्मानों का नजीर उनके काम आया