ऋतुराज

माना, असंख्य वर्णों नादों गंधों स्पर्शों का समन्वित स्वर व्याप्त है तुम में संपूर्ण सौंदर्य और ऐश्वर्य से परिपूर्ण ऋतुराज हो तुम

और जानेऋतुराज

एक कोमल-सी याद : रमेश रंजक

रंजक जनकवि थे। उन्हें जनता के बीच दुबारा कैसे लाया जाय, इसकी फ़िक्र फ़िक्रमंदों को करनी चाहिए। उनकी प्रशंसा के पुल बाँधकर हम वह नहीं कर पाएँगे जो यह कविताएँ चाहती हैं।

और जानेएक कोमल-सी याद : रमेश रंजक

स्वर्ग की सीढ़ी

भोर हो चुकी थी, मन ही मन ईश्वर का नाम लेती गोदावरी देवी बालकनी में बैठी स्वर्णिम समय का आनंद लेतीं निर्निमेष दृष्टि से सामने निहार रही थी।

और जानेस्वर्ग की सीढ़ी

मकान

रात में दीनानाथ ने अपनी पत्नी से कहा–‘अब हम अपने मकान में रहते हुए पूरे सौ वर्ष जिएँगे।’ उनकी पत्नी ने हँसकर कहा–‘सिर्फ सौ वर्ष ही क्यों?

और जानेमकान

डिक्सनरी

तुम्हारे डिक्सनरी से हटता क्यों नहीं पर, किंतु, परंतु जैसे कई बड़े-बड़े शब्द। कलम चलाते चलाते अक्सर रुक जाते हैं तुम्हारे हाथ कलम पर उँगलियाँ फिराते गोल-मटोल घुमाने लगते हो तुम्हारे वो मकसदी बात।

और जानेडिक्सनरी