पापा आप अपना ध्यान रखना
Afternoon-in-Piedmont-Elsie-Whitaker-Martinez-by-Xavier-Martinez-WikiArt-1.jpg

पापा आप अपना ध्यान रखना

सब अच्छा है, मैं बहुत खुश हूँ पापा आप अपना ध्यान रखना मैं अभी नहीं आ पाऊँगी वे ऑफिस जाते हैं उन्हें देखना पड़ता है सुबह उठ कर जल्दी तैयार करना पड़ता है नाश्ता, खाना

और जानेपापा आप अपना ध्यान रखना

कंवल उस झील के सारे उदास रहते हैं

नदी की तेज़ रवानी में बह गए कुछ लोग जो रह गए हैं किनारे उदास रहते हैंहमारी ही तर्ह उन्हें इंतज़ार है तेरा अब आ भी जा कि सितारे उदास रहते हैंघरों में आग लगा कर जो मुस्कुराते थे

और जानेकंवल उस झील के सारे उदास रहते हैं

किरदार इस जहान में

मेहनतकशों का दर्द वो समझेंगे क्या भला ढूँढ़े से जिनके हाथ में छाला नहीं मिलाइनसान भी मिले मुझे हैवान भी मगर गोरा नहीं मिला कहीं काला नहीं मिला

और जानेकिरदार इस जहान में

हमें पता है हम अपनी कमी समझते हैं

हमारी प्यास को दरिया कहाँ समझता है हमारी प्यास को बस प्यासे ही समझते हैं हमारे हक़ में ज़बाँ अपनी खोलता कैसे हम उसका दर्द

और जानेहमें पता है हम अपनी कमी समझते हैं

हर तरफ़ इस जंग का अंजाम

इक हसीं दुनिया बसा कर उसने हमको सौंप दी इस मुहब्बत का सिला उसको मिला ऐसा कि बसहर मुहब्बत का बुरा अंजाम होता है मगर हर मुहब्बत करने वालों को नशा ऐसा कि बसयह मुहब्बत हर मरज़ की इक दवा है दोस्तो! ये ख़ुदा ने दी है सबको, वो असर होगा कि बस

और जानेहर तरफ़ इस जंग का अंजाम

इस फ़िज़ा में ज़ह्र आख़िर

सारी दुनिया जल रही है नफ़रतों की आग में रात-दिन इसको हवा यूँ देने वाला कौन हैसारे मायावी शिकारी हैं हमारे आस-पास क्या पता किसके निशाने पर परिंदा कौन हैकोई हिंदू कोई मुस्लिम कोई सिख ईसाई है

और जानेइस फ़िज़ा में ज़ह्र आख़िर