पराया कौन है

पराया कौन है और कौन है अपना सिखाया है हमें तो ठोकरों ने सोचकर बढ़ना सिखाया हैनहीं हम हार मानेंगे भले हों मुश्किलें कितनी चिरागों ने हवाओं से हमें लड़ना सिखाया हैवही है चाहता हम झूठ उसके वास्ते बोलें हमेशा हमको जिसने सच को सच कहना सिखाया है

और जानेपराया कौन है

हम भी शहर गये थे कमाने

हम भी शहर गए थे कमाने, नहीं जुड़े मेहनत से, भागदौड़ से, दाने नहीं जुड़ेकोशिश तो की थी मैंने भी बचने की साफ-साफ पर सच कहूँ तो मुझसे बहाने नहीं जुड़ेधागे में गाँठ वाली थी रहिमन की बात सच एक-दूसरे से रूठे दीवाने नहीं जुड़े

और जानेहम भी शहर गये थे कमाने

फैसला दस-पचास में बदला

फैसला दस-पचास में बदला और इक पेड़ घास में बदलाहर निराशा को आस में बदला जब अँधेरा उजास में बदलावो बदलना भला लगा था जब कोई अच्छे की आस में बदला

और जानेफैसला दस-पचास में बदला

सुख की बाँहों में कभी प्यार से घेरे जाएँ

सुख की बाँहों में कभी प्यार से घेरे जाएँ और हम दुःख की तरफ आँख तरेरे जाएँजिस तरफ रहती है हर वक्त दीवारों पे नमी बस उसी ओर नयन धूप के फेरे जाएँसाँप जंगल की तरफ जाएँ मजे करते हुए और स्कूल सभी नन्हे सपेरे जाएँ

और जानेसुख की बाँहों में कभी प्यार से घेरे जाएँ

बचपन का दोस्त हाय! रे तनहा पड़ा रहा

बचपन का दोस्त हाय! रे तन्हा पड़ा रहा डोली रवाना हो गई, झूला पड़ा रहादानी की आँख बोल पड़ी थी जरूर कुछ दरवेश मुड़ के चल दिया सिक्का पड़ा रहा

और जानेबचपन का दोस्त हाय! रे तनहा पड़ा रहा

जिस्म जैसे मकान मिट्टी का

जिस्म जैसे मकान मिट्टी का क्या भरोसा है जान मिट्टी काकिसको होता है मोह मिट्टी से कौन रखता है ध्यान मिट्टी काअस्ल में चाँद-तारे मिट्टी हैं यानी है हर गुमान मिट्टी काख्वाब थे दो दिलों के नाजुक-से

और जानेजिस्म जैसे मकान मिट्टी का