आँख में आँसू लब पे तेरा नाम आया
आँख में आँसू लब पे तेरा नाम आया जज्बे में सच कहने का इल्जाम आयाथे जिसके बीमार हजारों सितमजदा वही मसीहा बीमारों के काम आयाइंतजार में बैठे तो ये हाथ लगा आँखों में नींदें ख्वाबों में जाम आयादिन काटा दुनियादारी में शामे-गम