फूल से कर के दोस्ती तितली

फूल से कर के दोस्ती तितली शाखे नाजुक से उड़ गई तितलीएक बेजान कागजी तितली क्यों बनाता है आदमी तितलीमेरी वहशत जदा निगाहों को

और जानेफूल से कर के दोस्ती तितली

इस चमन पर आप का उपकार है

इस चमन पर आपका उपकार है कब हमें, इस बात से इनकार हैठूँठ ही केवल अकड़ दिखला रहे है नमित वह शाख जो, फलदार हैसनसनाते इस पवन को जान लो तेज होती, धूप को, ललकार है

और जानेइस चमन पर आप का उपकार है

बतलाए देते हैं

बतलाए देते हैं यों तो बतलाने की बात नहीं खलिहानों पर बरस गए वो खेतों पर बरसात नहींनदियाँ रोकीं बाँध बनाए अपना घर-आँगन सींचा औरों के घर डूबे फिर भी उनका कोई हाथ नहीं

और जानेबतलाए देते हैं

आँकड़े ही आँकड़े हैं

आँकड़े ही आँकड़े हैं आँकड़े फिर भी नहीं झूठ में सच जोड़िए मिलते सिरे फिर भी नहींहर तरफ लाशें ही लाशें हैं मगर दिखतीं नहीं और दिखती हैं तो छूतीं सैकड़े फिर भी नहींकम अजूबी बात है क्या यह हमारे दौर की

और जानेआँकड़े ही आँकड़े हैं

अपनी औकात से बढ़ने की सजा पाती है

अपनी औकात से बढ़ने की सजा पाती है धूल उड़ती है तो धरती पे ही आ जाती हैअबकी सूरज से मिलेंगे तो यही पूछेंगे छाँव पेड़ों की तेरे साथ कहाँ जाती है

और जानेअपनी औकात से बढ़ने की सजा पाती है

पराये परों से है उड़ने की आदत

पराये परों से है उड़ने की आदत अलग मंजिलों की जिन्हें है जरूरतबिखरते हुए जर्द पत्तों से पूछो है ये धूप की या हवा की शरारतउजाले कहें कुछ जरूरत नहीं थी किरण ने अँधेरों से खुद की बगाव

और जानेपराये परों से है उड़ने की आदत