किस बात की अकड़ है

किस बात की अकड़ है, किस बात पर तना है माटी है मोल तेरा, माटी से तू बना हैउसका मिजाज सारी दुनिया से है अजूबा रूठा तो ऐसे रूठा, मुश्किल से वो मना हैबच्चों को पाल लेना, उनके लिए तो मक्खन

और जानेकिस बात की अकड़ है

कब अनुकूल रहा मौसम

कब अनुकूल रहा मौसम दिल टूटा न टूटे हमइस दुनिया की रीत यही धूप जियादा साया कममरहम बाँटने वाले लोग माँग रहे हैं अब मरहमकौन चमन को छोड़ चला फूलों की हैं आँखें नम

और जानेकब अनुकूल रहा मौसम

अगर मैं अक्स हूँ

अगर मैं अक्स हूँ तेरा, तो आइना है किधर मुझे बता दे जमाना, ये देखता है किधरमुझे तो रंजो-अलम से, कहीं फरार नहीं जिधर भुलाते हैं गम सब, वो मयकदा हे किधर

और जानेअगर मैं अक्स हूँ

तूने बख्शा है

तूने बख्शा है वो गम रक्खा है आँसुओं से खुद को नम रक्खा हैमेरे मौला मेरी इज्जत रखना राहे-उल्फत में कदम रक्खा हैखंजर, तीरो-कमां छोड़ दिया अपने हिस्से में कलम रक्खा हैहमसे नाराज नहीं हैं बेटे बाप होने का भरम रक्खा है

और जानेतूने बख्शा है

बादलों पर टहल रही है धूप

बादलों पर टहल रही है धूप रंग कितने बदल रही है धूपकारवाँ बादलों का क्या निकला साथ साये के चल रही है धूपशाम ने रुख जरा-सा क्या बदला और सज के निकल रही है धूपआग ऐसी लगी है सहरा में

और जानेबादलों पर टहल रही है धूप

कामयाबी हाथ ही आती नही, ऐसा नहीं

कामयाबी हाथ ही आती नहीं, ऐसा नहीं जिस तरह हम चाहते हैं उस तरह होता नहींमेहरबाँ हो ये मुकद्दर यूँ कभी सोचा नहीं जानते हैं मुफ्त में कुछ भी कोई देता नहींचाहते हैं आपकी उम्मीद पर उतरें खरे

और जानेकामयाबी हाथ ही आती नही, ऐसा नहीं