घबराइए न, आइए यह आपका घर है

घबराइए न, आइए यह आपका घर है मेरे समीप आने में किस बात का डर है मिल करके जिससे पाल लिया भय है आपने उसका मनुष्य लेखनी भर में है, ख़बर है

और जानेघबराइए न, आइए यह आपका घर है

सख्त रास्ते हैं मगर चल रही है

सख्त रास्ते हैं मगर चल रही है ज़िंदगी बार-बार गिर रही, सँभल रही है ज़िंदगी हँस रही है फूल अगर हँस रहे हैं राह में कंटकों के बीच भी मचल रही है ज़िंदगी

और जानेसख्त रास्ते हैं मगर चल रही है

लोगों से नहीं, माल से है प्यार हो गया

लोगों से नहीं, माल से है प्यार हो गया घर घर न रहा आज है बाज़ार हो गया संवाद था दुनिया की हक़ीक़त के बीच जो लथलथ लहू से आज वो अख़बार हो गया

और जानेलोगों से नहीं, माल से है प्यार हो गया

सब उलटा-सीधा करते हो

सब उलटा-सीधा करते हो मिलकर भी तन्हा करते होचिंगारी सी क्या अंदर है सारी रात हवा करते होघर में ज्यादा भीड़ नहीं है छत पे क्यों सोया करते हो

और जानेसब उलटा-सीधा करते हो

चल खला में कहीं रहा जाए

चल खला में कहीं रहा जाए चुप कहा जाए चुप सुना जाएतू कभी रूह तक भिंगा हमको तू कभी रूह में समा जाएघर से निकले तो दश्त में आए अब यहाँ से किधर चला जाए

और जानेचल खला में कहीं रहा जाए

कहानी सुन न पाओ तो कहानी देखते जाओ

कहानी सुन न पाओ तो कहानी देखते जाओ दिए जो जख्म तुमने वो निशानी देखते जाओ।बहुत से गाँवों को खोकर कहीं इक शहर बसता है तरक्की की है यह असली कहानी देखते जाओ

और जानेकहानी सुन न पाओ तो कहानी देखते जाओ