युद्धबंदी दूसरे नुस्खों से मारे जाएँगे
युद्धबंदी दूसरे नुस्खों से मारे जाएँगे नर्क क्या, वे शत्रु शहरों से गुजारे जाएँगेशहर पर हमला हुआ है आप चिंता मत करें जो यहाँ जिंदा हैं, केवल वे ही मारे जाएँगे
युद्धबंदी दूसरे नुस्खों से मारे जाएँगे नर्क क्या, वे शत्रु शहरों से गुजारे जाएँगेशहर पर हमला हुआ है आप चिंता मत करें जो यहाँ जिंदा हैं, केवल वे ही मारे जाएँगे
कहीं वे कर न लें सबके यकीन पर कब्जा जिन्होंने कर लिया सारी जमीन पर कब्जाबदल गए हैं समय और समझ के पैमाने जमाए बैठे हैं जाहिल जहीन पर कब्जा
कटे जंगल की मिट्टी रो रही है लकड़हारे को फाँसी हो रही हैउसी से लहलहाएगा मुकद्दर तेरी सुहबत जो मुझमें बो रही है
चमन से दगा बागवाँ जब करेगा तो फिर खैर से कैसे गुँचा खिलेगाधुआँ उठ रहा हो नशेमन में जिसके तो घुट-घुट के कैसे परिंदा जिएगा
हाथ में जब सभी के ही पत्थर रहे किस तरह फिर सलामत कोई सर रहेतोड़कर सारी दीवारें मैं आ गया कैद कब तक कोई घर के अंदर रहे
मैं भी रहने लगा गम से गाफिल बहुत रात दिन अब तड़पने लगा है दिल बहुतयूँ हुई रोज पत्थर की बारिश यहाँ सब के सब सर मिले हमको घायल बहुत