अभी वक्त लगेगा

पत्थर को पिघलने में अभी वक्त लगेगा अंदाज बदलने में अभी वक्त लगेगाबेवक्त भला रात कहाँ जाएगी आखिर सूरज को निकलने में अभी वक्त लगेगा

और जानेअभी वक्त लगेगा

सिर्फ उम्मीद पर टिकी मिट्टी

सिर्फ उम्मीद पर टिकी मिट्टी कुछ नये ख्वाब देखती मिट्टी उड़ लो जितना यहीं पे आओगे कह रही है जमीन की मिट्टी

और जानेसिर्फ उम्मीद पर टिकी मिट्टी

हमेशा ख्वाब की दुनिया

उसे ये कौन बताए कि खींचा-तानी में किसी भी रिश्ते की हो डोर टूट जाती हैसभी के हाथ में ख़ंजर दिखाई देते हैं मगर ये भीड़ कहाँ सच को देख पाती हैजो देखना हो तो देखो बरसते पानी में तभी सड़क की हक़ीक़त समझ में आती है

और जानेहमेशा ख्वाब की दुनिया

जिक्र तेरा मेरे शहर में

जिक्र तेरा मेरे शहर में नहीं आईने में है तू नजर में नहीं वो महाजन भी रोज आता है मैं भी कहता हूँ कह दो घर में नहीं सारी दुनिया…

और जानेजिक्र तेरा मेरे शहर में