जिक्र तेरा मेरे शहर में
जिक्र तेरा मेरे शहर में नहीं आईने में है तू नजर में नहीं वो महाजन भी रोज आता है मैं भी कहता हूँ कह दो घर में नहीं सारी दुनिया…
जिक्र तेरा मेरे शहर में नहीं आईने में है तू नजर में नहीं वो महाजन भी रोज आता है मैं भी कहता हूँ कह दो घर में नहीं सारी दुनिया…
पतझरों का मौसम है पत्तियाँ नहीं मिलतीं गुल नजर नहीं आते तितलियाँ नहीं मिलतीबस्तियों में दहशत है लोग हैं डरे सहमे अब खुली हुईं घर की खिड़कियाँ नहीं मिलतीं
ख्वाब है तो ख्वाब जैसा ही रहे भीड़ का बन जाए ये परचम नहींखुद पे जाने कब तुझे हँसना पड़े गम निभा लेने का तुझमें दम नहींतेरा कहलाने का मतलब ये न था तू ही तू में ही रहें, हम, हम नहीं
कैसी भी हो विपदा चाहे उम्मीद दुआओं की उसको बिना थके ही बहते रहना सौगंध हवाओं की उसको चंदा-सा उगने से पहले सूरज जैसी ढलती अम्मा!
रंग-बिरंगी इस दुनिया में अपना भी रंग जमाना मौसम चाहे जैसा भी हो तुम खिलना और खिलाना! अनुपम है यह देश हमारा अनुपम इसकी माटी है अनुपम है हर राग…
थोड़ी बरसात हुई जाने फिर भी भारी अफड़ा-तफड़ी मुखिया जी का कुनबा चौकस बता रहे सब लफड़ा-लफड़ीशोर मचा है गाँव नगर में चौकन्ने हैं गली-मोहल्ले!