अभी वक्त लगेगा

पत्थर को पिघलने में अभी वक्त लगेगा अंदाज बदलने में अभी वक्त लगेगाबेवक्त भला रात कहाँ जाएगी आखिर सूरज को निकलने में अभी वक्त लगेगा

और जानेअभी वक्त लगेगा

सिर्फ उम्मीद पर टिकी मिट्टी

सिर्फ उम्मीद पर टिकी मिट्टी कुछ नये ख्वाब देखती मिट्टी उड़ लो जितना यहीं पे आओगे कह रही है जमीन की मिट्टी

और जानेसिर्फ उम्मीद पर टिकी मिट्टी
 मुश्किल से आते  हैं
Podzimní Červánky by Jakub Schikaneder- WikiArt

मुश्किल से आते हैं

मँडराने लगते हैं ख़तरे उनके अपने होने पर झोपड़ियाँ घुटने लगती हैं एक महल की आमद से

और जानेमुश्किल से आते हैं
 लोग क़द से ख़ासे लंबे जा रहे हैं
Self-portrait with bottle of wine by Edvard Munch- WikiArt

लोग क़द से ख़ासे लंबे जा रहे हैं

आगे बढ़ने की ललक में किसने देखा लोग कितना पीछे छूटे जा रहे हैंहमने रिश्तों के लिए दौलत कमाई अब उसी दौलत से रिश्ते जा रहे हैं

और जानेलोग क़द से ख़ासे लंबे जा रहे हैं