क्या थे किरदार क्या कहानी थी

क्या थे किरदार क्या कहानी थी वो भी क्या खूब जिंदगानी थीखूबसूरत जड़ें सितारे थे उसकी चादर जो आसमानी थीएक ठोकर पे था जहाँ सारा वो भी क्या जोश क्या जवानी थीघर था बेटे का, चुप ही रहना था उम्र ढलती हुई बितानी थी

और जानेक्या थे किरदार क्या कहानी थी

उजाले बाँटने फिर चल पड़े हैं

उजाले बाँटने फिर चल पड़े हैं हमारे दर पे नाबीना खड़े हैंये परदे रेशमी तो हैं यकीनन मेरे सपनों के इन में चीथड़े हैंहवाए-ताजगी ले आएँगे हम

और जानेउजाले बाँटने फिर चल पड़े हैं
 बुराइयों से निपटना
Composition with Three Male Figures (Self Portrait) by Egon Schiele- WikiArt

बुराइयों से निपटना

यहीं पे साँप हजारों दिखाई देते हैं इसी गली से गुज़रना बहुत ज़रूरी हैहज़ार खार चुभेंगे गुलों को चुनने में मगर ये काम भी करना बहुत ज़रूरी है

और जानेबुराइयों से निपटना
 नींद कानून के रखवालों की
Image name: The Court Image Source: WikiArt Artist: Honore Daumier This image is in public domain

नींद कानून के रखवालों की

सबको आता नहीं कानून से लड़ने का हुनर आस मजबूर की इनसाफ़ पे ठहरी देखी

और जानेनींद कानून के रखवालों की
 किस क़दर मुस्कुराने लगे हैं
Good Deal by Octav Bancila- WikiArt

किस क़दर मुस्कुराने लगे हैं

आपने सर उठाया नहीं तो आप पर क्यों निशाने लगे हैंमुझको रखते थे जो ठोकरों में वो गले अब लगाने लगे हैं

और जानेकिस क़दर मुस्कुराने लगे हैं
 जिस्मों में गरमाहट है
Portrait of Charles Percival Buck by Thomas Eakins- WikiArt

जिस्मों में गरमाहट है

मन की बात बताने में दोनों को हकलाहट हैउसका भी जी ऊब गया मुझको भी उकताहट है

और जानेजिस्मों में गरमाहट है