दीवाली आई

सौगातों को दे आमंत्रण फैला कर झोली। नेह पगे अंतर अब उच्चारें आखर ढाई। दीवाली आई।फुलझड़ियों से नित्य नेह के सुंदर फूल झरें। वंचित, शोषक की कुटिया में चलकर दीप धरें।

और जानेदीवाली आई

फतह किया राजा ने

हँसी-खुशी आका को बोलो कब भाती। राज़ करो फूट डाल नीति ही सुहाती।बात रही इतनी सी फरमाना गौर।कौन यहाँ सच कहने सुनने का आदी। पीटे जा राज़ पुरुष जोर से मुनादी।

और जानेफतह किया राजा ने

मनुहार

पुण्य जन्मों का, फला तो छट गई मन की व्यथा जिंदगी की पुस्तिका में, जुड़ गई नूतन कथा।ठूँठ-सा था मन महक, संदल हुआ।वेद की पावन ऋचा या, मैं कहूँ तुम हो शगुन मीत! मन की बाँसुरी पर छेड़ते तुम प्रेम धुन।

और जानेमनुहार

तुम्हारे नाम

खुशबू तेरी शब्द शब्द में छंद-छंद में रूप तुम्हारा पन्ने-पन्ने बरबस अंकित मधु मकरंद अनूप तुम्हारास्मृतियों में राग सुसज्जित जो मनहर रीत तुम्हारे नाम!

और जानेतुम्हारे नाम

गौर करो तो सुन पाओगे

गौर करो तो सुन पाओगे परदे भी क्या कुछ कहते हैंखिड़की से ये टुक-टुक देखें नभ में उड़तीं कई पतंगें अक्सर नीदों में आ जाते सपने इनको रंग-बिरंगे लेकिन इनको नहीं इजाजत

और जानेगौर करो तो सुन पाओगे

इन अनचाहें बदलावों से

इन अनचाहे बदलावों से डर लगता हैहम अपने कंफर्ट जोन को त्यागें कैसे सीधी पटरी छोड़ वक्र पर भागें कैसे छिल जाएँगे घुटने ठोकर अगर लगी तो हमें अभी भावी घावों से

और जानेइन अनचाहें बदलावों से