इतिहास रचाने

बड़ा फासला जीने में हैफटे वस्त्र को सीने में हैकटु-मधु आसव पीने में हैसाँस-साँस में टँगी जिंदगी दुनिया में इतिहास रचाने इस जीवन में मरना पड़ता है!

और जानेइतिहास रचाने

क्यों नदियाँ चुप हैं?

ज्यों-ज्यों शहर अमीर हो रहे नदियाँ हुई गरीब जाएँ कहाँ मछलियाँ प्यासी फेंके जाल नसीब? जब गंगाजल गटर ढो रहा, क्यों नदियाँ चुप हैं?

और जानेक्यों नदियाँ चुप हैं?

सुविधा की शैम्पेन

शहरी राधा को गाँवों की मुरली नहीं सुहाती है, पीतांबर की जगह ‘जींस’ की चंचल चाल लुभाती है। सुविधा की शैम्पन में खोकर, रस की गागर भूल गए।

और जानेसुविधा की शैम्पेन