इंतज़ार
Ville d_Avray the Heights Peasants Working in a Field by Camille Corot- WikiArt

इंतज़ार

लड़की का बाप सीधा-सादा आदमी था। एक बार भाग कर गया तो दुबारा नहीं आया। उसका चाचा इधर-उधर से रमेश के पिता जी पर दबाव बनाने की कोशिश करता रहा। मगर कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में हारकर बैठ गया। रमेश के अपहरण का जो केस बना था वह चलता रहा। लड़की वालों की तरफ से भी दहेज उत्पीड़न का एक फर्जी केस लगा दिया गया।

और जानेइंतज़ार
 मुझे न्याय चाहिए
14. मुझे न्याय चाहिये Head of a Peasant Woman by Vincent van Gogh- WikiArt

मुझे न्याय चाहिए

जिलाधिकारी ने जाँच का भार एस.डी.ओ. को दिया। एस.डी.ओ. ने डी.एस.पी. की जाँच रिपोर्ट देखी और गाँव के लोगों से पूछताछ की। दरोगा के भय से गाँव का कोई भी आदमी गवाही देने के लिए नहीं आया। केवल मुखिया के आदमियों ने गवाही दी। एस.डी.ओ. का प्रतिवेदन था कि भुखली खराब चरित्र की महिला है। उसने गाँव के बड़े लोगों को स्थानीय नेता के कहने पर यह आवेदन दिया है।

और जानेमुझे न्याय चाहिए

वार्तालाप

यह क्या हुआ कि जब मर्जी हुई तभी लगा दिया फोन और खामखाँ सामनेवाले की मुसीबत पैदा कर दी उफ! किस तरह मोबाइल का मिसयूज कर रहे हैं ये लोग।

और जानेवार्तालाप

टाइपराइटर

बात काफी पुरानी है। टाइप राइटर चलन के बाहर नहीं हुए थे। कचहरी, नगरपालिका के बाहर और दफ्तरों में इनकी खटखटाहट गूँजती रहती थी।

और जानेटाइपराइटर

वो आएगा

उम्र बहुत दयावान होती है। आदमी के बालों को सफेद कर देती है ताकि लोग उसको बुजुर्ग और तजुर्बेदार समझें। नजर को धुंधला कर देती है

और जानेवो आएगा