इनसानी फ़र्ज़
जो मान-मर्यादा भूलकर छोटी-बड़ी बच्चियों को अपना शिकार बना रहे हैं, माँ-बेटी के रिश्तों को कलंकित कर रहे हैं
जो मान-मर्यादा भूलकर छोटी-बड़ी बच्चियों को अपना शिकार बना रहे हैं, माँ-बेटी के रिश्तों को कलंकित कर रहे हैं
वैसे तो इतिहास की भी सबसे अच्छी किताबों में शुमार है, ‘फिक्शन इन द आर्काइव्स’! ‘सबसे ऊपर है, मनुष्य का सत्य, कहा था कवि गुरु ने!’
वह बोलता जा रहा था, ‘आपकी कहानियों की चर्चा कहाँ नहीं होती। मैंने तो सुदामा कॉलेज में कहानियों पर आपका आख्यान सुना था।
मंजुल की नजरों ने उस स्त्री का पीछा किया। सामने ही दरवाजा था, जिसमें से दिख रहा था कि उस स्त्री ने एक चमकदार चाकू से सेब काटा और अपने रोते हुए लड़के को थमा दिया।
उमा नतमस्तक है माँ के लाड़ और वात्सल्य के आगे। रात सोने गई, मन को टटोला...वो चाहता है माँ के सीने से लग जाय, चरणों में लोट जाय, बिलकुल वैसे ही जैसे नेहा उसके गले से लिपट जाती है।
घर में फैले अँधेरे में ढिबरी की मद्धिम रोशनी में माँ के गोल-मटोल साँवले चेहरे में बड़ी-सी आँखें जुगनू-सी चमक रही थीं। विपदा का ध्यान माँ की बातों पर जम गया था।