ज़िंदगी के स्वप्न मेरे
ज़िंदगी के स्वप्न मेरे गान के आधार होंगे। आज के विश्वास मेरे कल सभी साकार होंगे।
ज़िंदगी के स्वप्न मेरे गान के आधार होंगे। आज के विश्वास मेरे कल सभी साकार होंगे।
कुआर के फैले हुए आकाश में कुछ सुधर उजले मेघ– जिन पर देर से चलता हुआ थकने लगा है
मस्तक पर निदाघ का आतप पग के नीचे ज्वलित मरुस्थल, पथिक मध्य में तप्त-दग्ध
कल शाम को– अशोक राजपथ पर। मिले कविवर मित्र मेरे हाथ में लिए रजिस्टर।
हम पहुँचे झरने के समीप, था एक मौन सुनसान वहाँ! बस गूँज रहा केवल निर्झर का मोहन मादक गान वहाँ!
उस आत्मसमर्पण के क्षण में, उन प्रथम मिलन की रातों में मैंने थे वादे किए बहुत तुझसे बातों ही बातों में