ददिया की कहानी

ददिया मुझे सुना दो फिर छोटी सी एक कहानी जिसमें प्यारा सा राजा हो और प्यारी सी रानी राजा हो ऐसा न्यारा, जो न्याय सदा ही करता हो

और जानेददिया की कहानी

गधे का चित्र देखकर

यही गधा था जो मुस्कुरा रहा था अकाल पीड़ित गाँव के शौचालय की दीवार पर भी यही गधा था जो मुस्कुरा रहा था टीवी पर जो जनसभा हमने देखी थी

और जानेगधे का चित्र देखकर

खुली जेल में मौसम कैसा है

खुली जेल में मौसम कैसा है कैसे हैं दिन रात बंदियों को ठीक से नींद आती है या नहीं क्या उनको सामना करना पड़ता है

और जानेखुली जेल में मौसम कैसा है

काश

काश, कोई यार मिलता जो दिल की बात सुनता-समझता जो था भी वह गुजर गया, काश कोई ऐसी पुस्तक मिलती जो प्रेमिका की यादें भूला देती काश, कोई वृद्धा संगिनी मिलती

और जानेकाश

किनारा वह हमसे

किनारा वह हमसे किए जा रहे हैं दिखाने को दर्शन दिए जा रहे हैंजुड़े थे सुहागिन के मोती के दाने वही सूत तोड़े लिए जा रहे हैंछिपी चोट की बात पूछी तो बोले निराशा के डोरे सिए जा रहे हैं

और जानेकिनारा वह हमसे