एक लालटेन तो जलाओ
मर न जाए आँखों के सपने पल पल झरती इस दुनिया में कि उन्हें छूने दो अँगुलियों से नीलगगन आकाश में लटकता सूरज चिढ़ा रहा है तुम्हें कौन?मंद हो गई है चाँद की रोशनी कि भटकती राह में एक दिया ही काफी है उसे आँधियों से बचा ले जाओ, वहाँ
मर न जाए आँखों के सपने पल पल झरती इस दुनिया में कि उन्हें छूने दो अँगुलियों से नीलगगन आकाश में लटकता सूरज चिढ़ा रहा है तुम्हें कौन?मंद हो गई है चाँद की रोशनी कि भटकती राह में एक दिया ही काफी है उसे आँधियों से बचा ले जाओ, वहाँ
उन्हें नहीं मालूम बचपन का प्यार न ही माँ की लोरी। वे नहीं जानते फूल कैसे खिलते हैं? वे फूलों के रंग के बारे में नहीं सोचते न तितली के विषय न शहद के बारे में
1947...भारत! हाँ, देश अपना आजाद हुआ पर कुछ अपने पीछे छूट गए! मिलकर देश आजाद किया फिर दो हिस्सों में बँट गए न वजह मालूम है न मजबूरी का है पता बस बनाकर धर्म को ढाल देश अपना दो हिस्सों में बँट गया!
वह मर गया एक खबर है इसे छापो मगर क्या वह आज ही मरा उस दिन तुमने नहीं मारा था उसे जब वह प्यासा था और तुमने
मुझे शिकायत है स्याही पीली क्यों नहीं होती धरती लाल और सूरज से हरी किरणें क्यों नहीं निकलती पीली स्याही जल्द ही कागज से उड़ जाती और ढेर सारे वाद-विवाद हवा बन कर्पूर हो जाते