मैं जानता था

घर जिसने किसी गैर का आबाद किया है शिद्दत से आज दिल ने उसे याद किया हैजग सोच रहा था कि है वो मेरा तलबगार मैं जानता था उसने ही बरबाद किया हैतू ये ना सोच शीशा सदा सच है बोलता जो खुश करे वो आईना ईजाद किया है

और जानेमैं जानता था

राखी की चुनौती

बहिन आज फूली समाती न मन में तड़ित् आज फूली समाती न घन में, घटा है न फूली समाती गगन में लता आज फूली समाती न वन में।

और जानेराखी की चुनौती

ये घर तुम्हारा है

जो तुम न मानो मुझे अपना, हक तुम्हारा है यहाँ जो आ गया इक बार, बस हमारा हैकहाँ कहाँ के परिंदे, बसे हैं आ के यहाँ सभी का दर्द मेरा दर्द, बस खुदारा हैनदी की धार बहे आगे, मुड़ के न देखे न समझो इसको भँवर अब यही किनारा है

और जानेये घर तुम्हारा है