बच्चे फिर भी उदास हैं

पहले हम पाँच भाई बहनआपस में एक गुड़िया के लिए लड़ा झगड़ा करते थे और माँ की डाँट सुन कर दिनभर उदास रहा करते थे

और जानेबच्चे फिर भी उदास हैं

छटपटाहट

कविता की रचना सिर्फ रचना नहीं है मेरे लिए मन की छटपटाहट जब खौलते पानी की तरह हीरह रह कर पट पट की आवाज से मेरे मन प्राण को जलाती

और जानेछटपटाहट

इन्हीं हाथों से

बेटी मात्र बेटी ही नहीं होती माँ-बाप की लाड़ली होती है परिवार की लालिमा होती है समाज का मान-सम्मानऔर देश की धरोहर होती है।

और जानेइन्हीं हाथों से