जागरण
जग पड़ी हूँ चेतना में– स्वप्न के मधुमय निलय से उतर कर चुपचाप आई मैं हृदय में प्यास लेकर जग पड़ीं तब हैं अचानक स्वर लहरियाँ वेदना में। गीत के मधु संज पर इक, सो रहे थे प्राण मेरे, वे, सखी; अब नींद तज कर जग पड़े हैं आज धीरे सत्य की इक प्रेरणा में। वे मधुर से पल सुकोमल खो चुके हैं मधुरता सब प्राण ने जिनको दुलारा वे मदिर घड़ियाँ ही मेरी हैं पड़ी अवहेलना में!
द्वार खोलो
नींद में भीगा हुआ वह स्वर तुम्हारा–द्वार खोलो तिमिर-स्नाता रात–मैं पथ पर खड़ा हूँ, द्वार खोलो
नई धारा
हे युवक सँभालो तुम इसको आती जो आज नई धारा। सुन लो कानो से जो इसका गाती जय गान सर्वहारा॥
शरदागम
बदला बदला सा लगता है धरती-नभ का कोना-कोना। हरि से घन, राधा-सी बिजली का अदृश्य है रास सलोना।
ज़िंदगी के स्वप्न मेरे
ज़िंदगी के स्वप्न मेरे गान के आधार होंगे। आज के विश्वास मेरे कल सभी साकार होंगे।
- Go to the previous page
- 1
- …
- 81
- 82
- 83
- 84
- 85
- 86
- 87
- …
- 92
- Go to the next page